रोकड़ा - Rokda (Akshay Verma, Aditi Singh Sharma, Vicky Donor)

Movie/Album: विक्की डोनर (2012)
Music By: अभिषेक-अक्षय
Lyrics By: अक्षय वर्मा
Performed By: अक्षय वर्मा, अदिति सिंह शर्मा

फूल ये छोटा सा देखो जब पौधा बन जाता है
ख़्वाहिशों का टोकड़ा भरने का चस्का लग जाता है
ये भी ला दो, वो भी ला दो, पैसों की ये होली है
जो भी ला दो, कम पड़ेगा, आसमां से बड़ी झोली है
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा

पौधा ये छोटा सा, देखो जब पेड़ बन जाता है
ज़िन्दगी ऐश में जीने का, चस्का लग जाता है
ये भी ला दो, वो भी ला दो, पैसों की ये होली है
जो भी ला दो, कम पड़ेगा, आसमां से बड़ी झोली है
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा

इस लम्हे में यूँ सिमट गया सा है, मेरा आज और कल
हाथ में एक हाथ हो, ये चाहे दिल हर पल
अनकही बातों का अनकहा रंग चढ़ जाता है
अपनों को सिर्फ अपना ही समझने का, चस्का लग जाता है
ये भी ला दो, वो भी ला दो, पैसों की ये होली है
जो भी ला दो, कम पड़ेगा, आसमां से बड़ी झोली है
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा
ये खड़ा वो खड़ा लाओ रोकड़ा
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...