मिलते ही नज़र - Milte Hi Nazar (Kishore Kumar, New Delhi)

Movie/Album: न्यू डेल्ही (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: किशोर कुमार

मिलते ही नज़र
मिलते ही नज़र आप मेरे दिल में आ गए
अफसोस है कि आप भी मुश्किल में आ गए
मिलते ही नज़र हाय
मिलते ही नज़र होय
मिलते ही नज़र
मिलते ही नज़र आप मेरे दिल में आ गए
मिलते ही नज़र...

दिल के कहने पे बढ़ते गए ये कदम
क्या खबर थी डगर भूल जाएँगे हम
जाते थे कहीं और, कहीं और आ गए
मिलते ही नज़र हाय...

नैन जादू भरे मुस्कुराते गए
मुस्कुराते गए, दिल चुराते गए
शिकवा जो किया, हँस के हँसी में उड़ा गए
मिलते ही नज़र हाय...

जैसे आये थे हम तो चले जायेंगे
दिल भी रख लीजिए दिल भी दे जायेंगे
ये गम ही सही, आपसे हम कुछ तो पा गए
मिलते ही नज़र हाय...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...