ज़िन्दगी देने वाले सुन - Zindagi Dene Waale Sun (Talat Mahmood, Dil-e-Nadaan)

Movie/Album: दिल-ए-नादान (1953)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: तलत महमूद

ज़िन्दगी देने वाले सुन
तेरी दुनिया से दिल भर गया
मैं यहाँ जीते-जी मर गया
ज़िन्दगी देने वाले सुन...

रात कटती नहीं, दिन गुज़रता नहीं
ज़ख़्म ऐसा दिया है के भरता नहीं
आँख वीरान है, दिल परेशान है
ग़म का सामान है
जैसे जादू कोई कर गया
ज़िन्दगी देने वाले सुन...

बेख़ता तूने मुझसे ख़ुशी छीन ली
ज़िंदा रखा, मगर ज़िन्दगी छीन ली
कर दिया दिल का ख़ूँ, चुप कहाँ तक रहूँ
साफ़ क्यूँ न कहूँ
तू ख़ुशी से मेरी डर गया
ज़िन्दगी देने वाले सुन...
Print Friendly and PDF

1 comment :

  1. ये वेबसाईट की सर्व्हिस बहुत अहम हैं. उसका उपयोग शौकीन लोगो को खूब होता हैं. धन्यवाद.

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...