Movie/Album: लज्जा (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा श्रीराम
इश्क में खो गए असर भी नहीं
मर मिटे हम इन्हें खबर भी नहीं
आइये आ जाईये आ ही जाईये
आइये आ जाईये आ ही जाईये
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए
आइये आ जाईये...
शोला सर्द-सर्द क्यों है, मीठा दर्द-दर्द क्यों है
पानी क्यों लगे शरारा बताना
साँसें गरम-गरम क्यों है, ये लब नरम-नरम क्यों हैं
छू के छू के मेरे यारा बताना
उलझी लटें सुलझाईये
इनको सनम ऐसे ना बिखराईये
जाइये ले जाइये दिल ले जाइए
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए
कोई प्यास-प्यास होगी, मन में आस-आस होगी
दिलबर की तलाश होगी महबूबा
आधी रात-रात होगी, सारी-सारी बात होगी
पल-पल पास-पास होगी महबूबा
ये यह प्यार ना ठुकराईये
जानेमन इस पल को महकाईये
ऐसे ना घबराइये ना घबराइये
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए
हो आईये आ जाइये...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा श्रीराम
इश्क में खो गए असर भी नहीं
मर मिटे हम इन्हें खबर भी नहीं
आइये आ जाईये आ ही जाईये
आइये आ जाईये आ ही जाईये
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए
आइये आ जाईये...
शोला सर्द-सर्द क्यों है, मीठा दर्द-दर्द क्यों है
पानी क्यों लगे शरारा बताना
साँसें गरम-गरम क्यों है, ये लब नरम-नरम क्यों हैं
छू के छू के मेरे यारा बताना
उलझी लटें सुलझाईये
इनको सनम ऐसे ना बिखराईये
जाइये ले जाइये दिल ले जाइए
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए
कोई प्यास-प्यास होगी, मन में आस-आस होगी
दिलबर की तलाश होगी महबूबा
आधी रात-रात होगी, सारी-सारी बात होगी
पल-पल पास-पास होगी महबूबा
ये यह प्यार ना ठुकराईये
जानेमन इस पल को महकाईये
ऐसे ना घबराइये ना घबराइये
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए
हो आईये आ जाइये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...