कोई कहे कहता रहे - Koi Kahe Kehta Rahe (Shaan, KK, Shankar Mahadevan, Dil Chahta Hai)

Movie/Album: दिल चाहता है (2001)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: शान, के.के., शंकर माहादेवन

कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना
कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना
हम लोगों की ठोकर में है यह ज़माना
जब साज़ है आवाज़ है, फिर किस लिए हिचकिचाना
जब साज़ है आवाज़ है, फिर किस लिए हिचकिचाना
हो गाएँगे हम अपने दिलों का तराना
बिगड़े दुनिया, बिगड़ने भी दो
झगड़े दुनिया, झगड़ने भी दो
लड़े जो दुनिया, लड़ने भी दो
तुम अपनी धुन में गाओ
दुनिया रूठे, रूठने दो
बंधन टूटे, टूटने दो
कोई छूटे, छूटने दो
ना घबराओ
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना

आँखों में है बिजलियाँ, साँसो में तूफ़ान है
डर क्या है और हार क्या, हम इससे अंजान है
हमारे लिए ही तो है आसमान और ज़मीं
सितारे भी हभ तोड़ लेंगे हमें है यकीं
अंबर से है आगे हमारा ठिकाना
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना

सपनों का जो देस है, हाँ हम वहीं हैं पले
थोड़े से दिल-फेंक हैं, थोड़े से हैं मनचले
जहाँ भी गए अपना जादू दिखाते रहे
मुहब्बत हसीनों को अक्सर सिखाते रहे
आए हमें दिल और नींदे चुराना
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना
कोई कहे कहता रहे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...