Movie/Album: स्वयंवर (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार
आप अपने नशे में जीते हैं
हम ज़रा सी शराब पीते हैं
आप अपने नशे में...
पाँव बहके संभल जाते हैं
सर बहक जाए तो संभलता नहीं
दारू चढ़ के उतर जाती है
पैसा चढ़ जाए तो उतरता नहीं
आप अपने नशे में...
मेरी आँखों में रहती है मस्ती
आपके सर सरूर/गुरूर रहता है
चाहे जितना भी कम करो गुस्सा
थोड़ा सा सुरूर रहता है
आप अपने नशे में...
पीते हम हैं मगर ये देखा है, क्या देखा
आपकी आँख लाल होती हैं
हम तो चलते हैं लड़खड़ा के मगर
आपकी चाल में चाल होती है
आप अपने नशे में...
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार
आप अपने नशे में जीते हैं
हम ज़रा सी शराब पीते हैं
आप अपने नशे में...
पाँव बहके संभल जाते हैं
सर बहक जाए तो संभलता नहीं
दारू चढ़ के उतर जाती है
पैसा चढ़ जाए तो उतरता नहीं
आप अपने नशे में...
मेरी आँखों में रहती है मस्ती
आपके सर सरूर/गुरूर रहता है
चाहे जितना भी कम करो गुस्सा
थोड़ा सा सुरूर रहता है
आप अपने नशे में...
पीते हम हैं मगर ये देखा है, क्या देखा
आपकी आँख लाल होती हैं
हम तो चलते हैं लड़खड़ा के मगर
आपकी चाल में चाल होती है
आप अपने नशे में...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...