Movie/Album: टक्कर (1980)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: महेंद्र कपूर, किशोर कुमार
मूर्ति गणेश की, अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से, पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है, हो आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की...
गली-गली में शोर है, साधू नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है, अन्दर से कुछ और है
तुम इसको पहचान लो, ओ दीवानों जान लो
क्या चक्कर है...
लेकर उसका नाम तू, करता है ये काम तू
काहे को भगवान को, करता है बदनाम तू
काग़ज़ सा धुल जाएगा, भेद तेरा खुल जाएगा
क्या चक्कर है...
ये कोई शैतान है, ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं, धर्म का ये अपमान है
रोके ये भगवान को, रोको इस शैतान को
क्या चक्कर है...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: महेंद्र कपूर, किशोर कुमार
मूर्ति गणेश की, अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से, पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है, हो आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की...
गली-गली में शोर है, साधू नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है, अन्दर से कुछ और है
तुम इसको पहचान लो, ओ दीवानों जान लो
क्या चक्कर है...
लेकर उसका नाम तू, करता है ये काम तू
काहे को भगवान को, करता है बदनाम तू
काग़ज़ सा धुल जाएगा, भेद तेरा खुल जाएगा
क्या चक्कर है...
ये कोई शैतान है, ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं, धर्म का ये अपमान है
रोके ये भगवान को, रोको इस शैतान को
क्या चक्कर है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...