Movie/Album: कभी खुशी कभी गम (2001)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का यागनिक, सोनू निगम, करीना कपूर
दीवाना है देखो बेकरार वो
सँभालो-सँभालो ना प्यार हो
अपना बना के देखो दिल ना चुरा ले वो
ऐसा क्यूँ लगे है बोलो ना...
झुम चिकी चिकी झुम
तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
झुम चिकी चिकी झुम...
पहली बार देखा है ऐसा
अजनबी ना अजनबी कै जैसा
दुनिया में दोस्तों की वैसे कमी नहीं है यार
होता है फिर भी ना जाने क्यों दिल बेकरार
हाय रे हाय क्या हुआ ना जाने क्यूँ
धड़के है दिल बार-बार
बेगाना है देखो थोड़ा यार वो
सँभालो सँभालो...
आँखों में डूब जाने को
हम बेकरार बैठे हैं
एक पल में सब लुटाने को
उस पे ही यार बैठे हैं, उस पे ही यार बैठे हैं
बरसों से एक चेहरा दिल में रहता है जो यार
शायद कहीं उसको है हमारा इंतज़ार
हाय रे हाय क्या कहें जब देखे वो
भर के आँखों में प्यार
दीवानी है देखो बेकरार वो
सँभालो सँभालो...
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का यागनिक, सोनू निगम, करीना कपूर
दीवाना है देखो बेकरार वो
सँभालो-सँभालो ना प्यार हो
अपना बना के देखो दिल ना चुरा ले वो
ऐसा क्यूँ लगे है बोलो ना...
झुम चिकी चिकी झुम
तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
झुम चिकी चिकी झुम...
पहली बार देखा है ऐसा
अजनबी ना अजनबी कै जैसा
दुनिया में दोस्तों की वैसे कमी नहीं है यार
होता है फिर भी ना जाने क्यों दिल बेकरार
हाय रे हाय क्या हुआ ना जाने क्यूँ
धड़के है दिल बार-बार
बेगाना है देखो थोड़ा यार वो
सँभालो सँभालो...
आँखों में डूब जाने को
हम बेकरार बैठे हैं
एक पल में सब लुटाने को
उस पे ही यार बैठे हैं, उस पे ही यार बैठे हैं
बरसों से एक चेहरा दिल में रहता है जो यार
शायद कहीं उसको है हमारा इंतज़ार
हाय रे हाय क्या कहें जब देखे वो
भर के आँखों में प्यार
दीवानी है देखो बेकरार वो
सँभालो सँभालो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...