हल्के हल्के आई चलके - Halke Halke Aayi Chalke (Lata Mangeshkar, Apne Paraye)

Movie/Album: अपने पराए (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: योगेश
Performed By: लता मंगेशकर

हल्के हल्के आई चल के
बोली निंदिया रानी
चुपके चुपके क्या सोचे रे
ओ नैनोंं के तारे तू सोजा रे

तुझको जो देखूँ
घड़ी दो घड़ी झूम लूँ
सो जाए तू तो सुख चैन से तो
पलकें तेरी चूम लूँ
कबसे तुझको ले जाने को आई
निंदिया द्वारे, तू सो जा रे
हल्के हल्के आई चल के...

जब ये घुलेगी रे
आँखों में निंदिया तेरी
माँ जैसी कोई ममता में डूबी
तुझको मिलेगी परी
यूँ सपनों में तुझको अपने
मिल जाएँगे प्यारे, तू सो जा रे
हल्के हल्के आई चल के...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...