Movie/Album: नाखुदा (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: लता मंगेशकर, नितिन मुकेश
तुम्हारी पलकों की चिलमनों में
ये क्या छुपा है सितारे जैसा
हसीन है ये हमारे जैसा
शरीर है ये तुम्हारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों के आइने में
ये क्या छुपा है हमारे जैसा
जवान है ये हमारे जैसा
हसीन है ये तुम्हारे जैसा
तुम्हारी बाहों में छुपके हमने
तुम्हीं को तुमसे चुरा लिया है
चुराने वाले के हाथ हमने
जो खो दिया था वो पा लिया है
तुम्हारे होठों की खामोशी में
ये क्या छुपा है इशारे जैसा
हसीन है ये...
नये मुसाफिर के कौन हैं हम
नये मुसाफिर को ये बता दो
वो तुमसे खुद ही करेगा बातें
करीब आ के इसे जगा दो
तुम्हारी शर्मीली शोखियों में
ये क्या छुपा है शरारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों के...
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: लता मंगेशकर, नितिन मुकेश
तुम्हारी पलकों की चिलमनों में
ये क्या छुपा है सितारे जैसा
हसीन है ये हमारे जैसा
शरीर है ये तुम्हारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों के आइने में
ये क्या छुपा है हमारे जैसा
जवान है ये हमारे जैसा
हसीन है ये तुम्हारे जैसा
तुम्हारी बाहों में छुपके हमने
तुम्हीं को तुमसे चुरा लिया है
चुराने वाले के हाथ हमने
जो खो दिया था वो पा लिया है
तुम्हारे होठों की खामोशी में
ये क्या छुपा है इशारे जैसा
हसीन है ये...
नये मुसाफिर के कौन हैं हम
नये मुसाफिर को ये बता दो
वो तुमसे खुद ही करेगा बातें
करीब आ के इसे जगा दो
तुम्हारी शर्मीली शोखियों में
ये क्या छुपा है शरारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों के...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...