इश्क़ में रूसवा - Ishq Me Ruswa (Anweshaa, Dangerous Ishq)

Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अन्वेशा दत्ता गुप्ता

इन गलियों को इन रास्तों को
हम तो तन्हाँ छोड़ चले
इश्क़ में रूसवा रूसवा हो के चले
तेरी महफ़िल से रूसवा हुए
इश्क़ में रूसवा रूसवा हो के चले

वो तेरा छोड़ के चले जाना
तेरे बिन मुश्किल जी पाना
यूँ हमें तरसाना
आ भी जा छोड़ दे तड़पाना
इन गलियों को इन रास्तों को
हम तो तन्हाँ छोड़ चले
इश्क़ में रूसवा...

इश्क़ पे दाग़ ना लग जाए
फ़ासला और ना बढ़ जाए
साँस ना रुक जाए
आ भी जा देर ना हो जाये
इन गलियों को इन रास्तों को
हम तो तन्हाँ छोड़ चले
इश्क़ में रूसवा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...