नैना रे - Naina Re (Himesh Reshammiya, Shreya Ghoshal, Rahat Khan, Dangerous Ishq)

Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल, राहत फ़तेह अली खान

ख़ुद ही दिल का रोग लगाये
ख़ुद ही बैठा रोये
नैना रे नैना, तुझसे बुरा ना कोय
नैना रे, तू ही बुरा तू ही बुरा
तुझसे बुरा ना कोय
ख़ुद ही दिल का रोग लगाये
ख़ुद ही बैठा रोये
नैना रे...

सबकी प्रेम कहानियाँ दिल की बेचैनियाँ
तू ही शुरू करवाये
ख़ुद ही दिल का रोग लगाये ख़ुद ही बैठा रोये
नैना रे नैना तुझसे बुरा न कोय

आँसू बन के छलका जाए, दिल का पैमाना
इश्क़ में है इतने सदमें, दिल ने ना जाना
अब इक पल की भी दूरियाँ, मुझसे सही जाए ना
दर्द भरी तन्हाईयाँ, मुझसे सही जाए ना
नैना रे...

टूटे सपनें बिखरा अरमाँ, क्या हुआ हासिल
बेबसी का छाया आलम, क्या करे ये दिल
काटे कटे ना रतियाँ, मुश्किल जुदाई भरी
याद आये बीती बतियाँ, लागे युगों सी घड़ी
नैना रे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...