Movie/Album: अ फ्लाइंग जट्ट (2016)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: आतिफ असलम
एक मेरा यारा, एक ओहदी यारी
यही अरदास है मेरी
वही मेरा सच है, वही मेरी ज़िद भी
दिल विच साँस है मेरी
रूठे नू मनौणा औंदा नहीं वे
कदी वी ना रूठना तू मुझसे
आपाँ बस सिखेया यारी निभाना
जबसे जुड़ी है जान तुझसे ओ यारा मेरे
खैर मंगदा मैं तेरी रब्बा से यारा
खैर मंगदा मैं तेरी
यार बिना जीना सिखा दे ओ रब्बा मेरे
मेहर मंगदा मैं तेरी
खैर मंगदा मैं...
हो यारी दा एहसास हमेशा दिल विच ज़िन्दा रहेगा
तेरे वरगा यार कहीं ना मुझको और मिलेगा
भूले से भी कोई भूल हुई हो तो
यारा वे उसे भुला के तू
एक वारी गले लग जाने देना (दे यारा मुझे)
मेहर मंगदा मैं तेरी...
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: आतिफ असलम
एक मेरा यारा, एक ओहदी यारी
यही अरदास है मेरी
वही मेरा सच है, वही मेरी ज़िद भी
दिल विच साँस है मेरी
रूठे नू मनौणा औंदा नहीं वे
कदी वी ना रूठना तू मुझसे
आपाँ बस सिखेया यारी निभाना
जबसे जुड़ी है जान तुझसे ओ यारा मेरे
खैर मंगदा मैं तेरी रब्बा से यारा
खैर मंगदा मैं तेरी
यार बिना जीना सिखा दे ओ रब्बा मेरे
मेहर मंगदा मैं तेरी
खैर मंगदा मैं...
हो यारी दा एहसास हमेशा दिल विच ज़िन्दा रहेगा
तेरे वरगा यार कहीं ना मुझको और मिलेगा
भूले से भी कोई भूल हुई हो तो
यारा वे उसे भुला के तू
एक वारी गले लग जाने देना (दे यारा मुझे)
मेहर मंगदा मैं तेरी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...