Movie/Album: फ़रेब (1996)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: अभिजीत
ये तेरी आँखें झुकी-झुकी
ये तेरा चेहरा खिला-खिला
बड़ी किस्मत वाला है वो
प्यार तेरा जिसे मिला
ये तेरी आँखें...
छलकती गालों से लाली
बड़ी तू शर्म-ओ-हया वाली
होंठ तेरे पूजा के फूल
फूल की नाज़ुक तू डाली
ये तेरी आँखें झुकी-झुकी...
किसी के प्यारे-प्यारे बाल
किसी की प्यारी-प्यारी चाल
तू सर से पाँव तलक सुन्दर
तू है कुदरत का कोई कमाल
ये तेरी आँखें झुकी-झुकी...
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: अभिजीत
ये तेरी आँखें झुकी-झुकी
ये तेरा चेहरा खिला-खिला
बड़ी किस्मत वाला है वो
प्यार तेरा जिसे मिला
ये तेरी आँखें...
छलकती गालों से लाली
बड़ी तू शर्म-ओ-हया वाली
होंठ तेरे पूजा के फूल
फूल की नाज़ुक तू डाली
ये तेरी आँखें झुकी-झुकी...
किसी के प्यारे-प्यारे बाल
किसी की प्यारी-प्यारी चाल
तू सर से पाँव तलक सुन्दर
तू है कुदरत का कोई कमाल
ये तेरी आँखें झुकी-झुकी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...