Movie/Album: सावन आया रे (1949)
Music By: खेमचंद प्रकाश
Lyrics By: गुलशन जलालाबादी
Performed By: शमशाद बेगम
मैं तो चंदा सी हो, मैं तो चंदा सी गोरी नार
देखो जी कोई नजर लगाइयो न
मैं तो दूर से आँख मिलाऊँ
देखो जी कोई पास बुलाइयो न
हो मैं तो चंदा...
मैं पर्वत की छोरी, ओ बाबू बच के रहियो
देख के मेरा रूप कहीं तुम रस्ता भूल न जइयो
हाँ हाँ रस्ता भूल न जइयो
हो जी रस्ता भूल न जइयो
मैं तो चंदा सी गोरी...
मैं तो दिल को उड़ा ले जाऊँ
फिर मिलूँ तो आँख चुराऊँ
कोई प्यार दिखाने आये
तो ये कह कर तड़पाऊँ
मैं तो हाथ लगे कुम्ह्लाऊँ
देखो जी कोई हाथ लगइयो न
मैं तो चंदा सी गोरी...
मैं अनोखी नैनीताल की दुनिया आँख बिछाये
मेरा भोला भाला मुखड़ा जो देखे लुट जाए
हाँ हाँ जो देखे लुट जाए
हो जी जो देखे लुट जाए
मैं तो चंदा सी गोरी...
कोई चुप चुप करे इशारे, मेरी गलियों में आ के पुकारे
मैं तो ये कहके छुप जाऊँ, मत ऐसे हमे बुला रे
कोई कर देगा बदनाम
हो हो जी कोई कर देगा बदनाम
देखो जी मेरी गलियों में अइयो न
मैं तो चंदा सी गोरी...
Music By: खेमचंद प्रकाश
Lyrics By: गुलशन जलालाबादी
Performed By: शमशाद बेगम
मैं तो चंदा सी हो, मैं तो चंदा सी गोरी नार
देखो जी कोई नजर लगाइयो न
मैं तो दूर से आँख मिलाऊँ
देखो जी कोई पास बुलाइयो न
हो मैं तो चंदा...
मैं पर्वत की छोरी, ओ बाबू बच के रहियो
देख के मेरा रूप कहीं तुम रस्ता भूल न जइयो
हाँ हाँ रस्ता भूल न जइयो
हो जी रस्ता भूल न जइयो
मैं तो चंदा सी गोरी...
मैं तो दिल को उड़ा ले जाऊँ
फिर मिलूँ तो आँख चुराऊँ
कोई प्यार दिखाने आये
तो ये कह कर तड़पाऊँ
मैं तो हाथ लगे कुम्ह्लाऊँ
देखो जी कोई हाथ लगइयो न
मैं तो चंदा सी गोरी...
मैं अनोखी नैनीताल की दुनिया आँख बिछाये
मेरा भोला भाला मुखड़ा जो देखे लुट जाए
हाँ हाँ जो देखे लुट जाए
हो जी जो देखे लुट जाए
मैं तो चंदा सी गोरी...
कोई चुप चुप करे इशारे, मेरी गलियों में आ के पुकारे
मैं तो ये कहके छुप जाऊँ, मत ऐसे हमे बुला रे
कोई कर देगा बदनाम
हो हो जी कोई कर देगा बदनाम
देखो जी मेरी गलियों में अइयो न
मैं तो चंदा सी गोरी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...