मुझसे नाराज़ हो तो - Mujhse Naraz Ho To (Sonu Nigam, Papa Kahte Hain)

Movie/Album: पापा कहते हैं (1996)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम

मुझसे नाराज़ हो तो हो जाओ
ख़ुद से लेकिन खफ़ा-खफ़ा न रहो
मुझसे तुम दूर जाओ तो जाओ
आप अपने से तुम जुदा न रहो
मुझसे नाराज़ हो...

मुझपे चाहे यकीं करो ना करो
तुमको खुद पर मगर यकीन रहे
सर पे हो आसमान या के ना हो
पैर के नीचे ये ज़मीन रहे
मुझको तुम बेवफा कहो तो कहो
तुम मगर ख़ुद से बेवफा ना रहो
मुझसे नाराज़ हो...

आओ इक बात मैं कहूँ तुमसे
जाने फिर कोई ये कहे ना कहे
तुमको अपनी तलाश करनी है
हमसफ़र कोई भी रहे ना रहे
तुमको अपने सहारे जीना है
ढूँढती कोई आसरा ना रहो
मुझसे नाराज़ हो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...