सागर से गहरा है - Sagar Se Gehra Hai (Alka Yagnik, S.P.Balasubrahmanyam, Majhdhaar)

Movie/Album: मझधार (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: एस.पी. बालासुब्रमण्यम, अल्का याग्निक

सागर से गहरा है प्यार हमारा
हम मर जायेंगे, जी नहीं पायेंगे
साथ कभी छूटा जो तुम्हारा
सागर से गहरा है प्यार...

सीने में दिल, दिल में धड़कन
धड़कन में तू है समाया
कितने दिनों तड़पी हूँ मैं
तब जा के तुझको है पाया
मेरे दिल पे मेरे यार
अब है तेरा इख़्तियार
सागर से गहरा है प्यार...

ऐ मेरे दोस्त किस्मत मेरी
देखो है क्या रंग लायी
अपने मिलन की रुत हसीं
बरसों के है बाद आयी
दूरियों को अब मिटा
आ गले से लग जा
सागर से गहरा है प्यार...

शाम-ओ-सहर मेरी नज़र
करती है दीदार तेरा
तेरे बिना क्या ज़िन्दगी
तू ही है संसार मेरा
अब ना चाहत होगी कम
मैंने ली है ये कसम
सागर से गहरा है प्यार...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...