Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: अल्का यागनिक, उदित नारायण
प्यार की कश्ती में
लहरों की मस्ती में
पवन के शोर-शोर में
चले हम ज़ोर-ज़ोर में
गगन से दूर
प्यार की कश्ती में...
वहाँ क्या प्यार मिलेगा, चमन का फूल खिलेगा
जिसे दिल ढूँढ रहा है, क्या वो दिलदार मिलेगा
वहाँ सच होंगे सपने, बनेंगे गैर भी अपने
दिल की बारात सजेगी, मिलेंगे साजन अपने
मैंने सुना, क्या सुना
जो कहा, क्या कहा
जाना बहुत है दूर
प्यार की कश्ती में...
प्यार को प्यार मिले तो, नज़र कहीं लग ना जाए
मिलें जीवन में हम-तुम, कहीं फिर बिछड़ ना जाए
नज़र क्या लगे वहाँ पर, है प्यार ही प्यार जहाँ पर
ना बिछड़े मिलने वाले, जहाँ हो सब दिल वाले
तो चलो चलें, हाँ चलें
यूँ मिल के, हाँ मिल के
हो के खुशी में चूर
प्यार की कश्ती में...
हो रामा हो...
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: अल्का यागनिक, उदित नारायण
प्यार की कश्ती में
लहरों की मस्ती में
पवन के शोर-शोर में
चले हम ज़ोर-ज़ोर में
गगन से दूर
प्यार की कश्ती में...
वहाँ क्या प्यार मिलेगा, चमन का फूल खिलेगा
जिसे दिल ढूँढ रहा है, क्या वो दिलदार मिलेगा
वहाँ सच होंगे सपने, बनेंगे गैर भी अपने
दिल की बारात सजेगी, मिलेंगे साजन अपने
मैंने सुना, क्या सुना
जो कहा, क्या कहा
जाना बहुत है दूर
प्यार की कश्ती में...
प्यार को प्यार मिले तो, नज़र कहीं लग ना जाए
मिलें जीवन में हम-तुम, कहीं फिर बिछड़ ना जाए
नज़र क्या लगे वहाँ पर, है प्यार ही प्यार जहाँ पर
ना बिछड़े मिलने वाले, जहाँ हो सब दिल वाले
तो चलो चलें, हाँ चलें
यूँ मिल के, हाँ मिल के
हो के खुशी में चूर
प्यार की कश्ती में...
हो रामा हो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...