Movie/Album: रुस्तम (2016)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: जुबीन नौटियाल, आकांक्षा शर्मा
तेरे बिना जीना क्या, तेरे बिना जीना क्यों
तुझे कैसे बताऊँ यारा, तेरे बिन मुझपे क्या गुज़रे
वो ज़िन्दगी है ही नहीं, जो तुझसे जुदा गुज़रे
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें...
कहीं से भी चलूँ मैं, कहीं से गुज़रूँ मैं
तुझी से आ मिलूँ मैं यारा
ज़रा-सा सरफिरा हूँ, ज़रा-सा बावरा हूँ
जैसा भी हूँ तेरा हूँ यारा
तेरी पलकों तले मेरी साँस चले
मेरी साँस चले तेरे दम से
ढल जाऊँ मैं...
तू कागज़ों पे दिल के, लिखा हुआ है तब से
दुनिया में हूँ मैं जब से यारा
तू मेरा हो चुका है, दिल फिर भी माँगता है
हर लम्हां तुझको रब से यारा
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
तू न होना खफ़ा कभी मुझसे
ढल जाऊँ मैं...
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: जुबीन नौटियाल, आकांक्षा शर्मा
तेरे बिना जीना क्या, तेरे बिना जीना क्यों
तुझे कैसे बताऊँ यारा, तेरे बिन मुझपे क्या गुज़रे
वो ज़िन्दगी है ही नहीं, जो तुझसे जुदा गुज़रे
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें...
कहीं से भी चलूँ मैं, कहीं से गुज़रूँ मैं
तुझी से आ मिलूँ मैं यारा
ज़रा-सा सरफिरा हूँ, ज़रा-सा बावरा हूँ
जैसा भी हूँ तेरा हूँ यारा
तेरी पलकों तले मेरी साँस चले
मेरी साँस चले तेरे दम से
ढल जाऊँ मैं...
तू कागज़ों पे दिल के, लिखा हुआ है तब से
दुनिया में हूँ मैं जब से यारा
तू मेरा हो चुका है, दिल फिर भी माँगता है
हर लम्हां तुझको रब से यारा
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
तू न होना खफ़ा कभी मुझसे
ढल जाऊँ मैं...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...