तू है कि नहीं - Tu Hai Ki Nahi (Ankit Tiwari, Roy)

Movie/Album: राॅय (2015)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: अंकित तिवारी

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों में, तू है कि नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में, तू है कि नहीं
मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं...

दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे, रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है, वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक्त कोई, खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हां जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
मैं आस-पास तेरे...

इन लबों पे जो हँसी है, इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो, धुँधला सा मैं लगूँ
आ के साँसे दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूँ
मैं आस-पास तेरे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...