Movie/Album: हीरो (2015)
Music By: जस्सी कत्याल
Lyrics By: कुमार
Performed By: राहत फतेह अली खान, देव नेगी, शिप्रा गोयल
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के
रोने आ अस्सी कल्ले
राती ओस चन थल्ले बेह बेह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ...
तेरे बिना दिल ए धड़कदा नहीं
तेरे बाजों दिल ए लगदा नहीं
खोयी जावे सीने ते विच बेह के
सौं तेरी दिल सुकदा नहीं
तुझे भी पता मुझे भी पता
यह जो भी हैं दिल की हैं गलतियाँ
हम हैं बेकसूर, हो गये दूर-दूर
मर ना जाएँ बिछोड़े सह सह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के
हमें जो मिले ये जो फासले
मर्ज़ी नही हमारी, रब के हैं फैसले
हाथों की लकीर जो मोड़ देती हीर
राँझा आता है ख्यालों में रह रह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के
तेरे बिन दिल...
Music By: जस्सी कत्याल
Lyrics By: कुमार
Performed By: राहत फतेह अली खान, देव नेगी, शिप्रा गोयल
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के
रोने आ अस्सी कल्ले
राती ओस चन थल्ले बेह बेह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ...
तेरे बिना दिल ए धड़कदा नहीं
तेरे बाजों दिल ए लगदा नहीं
खोयी जावे सीने ते विच बेह के
सौं तेरी दिल सुकदा नहीं
तुझे भी पता मुझे भी पता
यह जो भी हैं दिल की हैं गलतियाँ
हम हैं बेकसूर, हो गये दूर-दूर
मर ना जाएँ बिछोड़े सह सह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के
हमें जो मिले ये जो फासले
मर्ज़ी नही हमारी, रब के हैं फैसले
हाथों की लकीर जो मोड़ देती हीर
राँझा आता है ख्यालों में रह रह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के
तेरे बिन दिल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...