Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर
ओ मेरे लाल आजा
ओ मेरे लाल आजा
तुझको गले लगा लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ
ओ मेरे लाल आजा...
ओ मेरे दिल के टुकड़े, ओ मामता के प्यारे
सुन ले कि तेरी माँ है, ज़िन्दा तेरे सहारे
माँ से तू क्यूँ खफा है, आ मैं तुझे मना लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ...
तेरे लिए हूँ पागल, आख़िर को माँ हूँ तेरी
जग में रहे तू ज़िन्दा, उजड़े न गोद मेरी
एक बार अपने हाथों, दुल्हा तुझे बना लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ...
ओ मेरे लाल आजा...
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर
ओ मेरे लाल आजा
ओ मेरे लाल आजा
तुझको गले लगा लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ
ओ मेरे लाल आजा...
ओ मेरे दिल के टुकड़े, ओ मामता के प्यारे
सुन ले कि तेरी माँ है, ज़िन्दा तेरे सहारे
माँ से तू क्यूँ खफा है, आ मैं तुझे मना लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ...
तेरे लिए हूँ पागल, आख़िर को माँ हूँ तेरी
जग में रहे तू ज़िन्दा, उजड़े न गोद मेरी
एक बार अपने हाथों, दुल्हा तुझे बना लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ...
ओ मेरे लाल आजा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...