Movie/Album: नास्तिक (1983)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
आज का ये दिन, कल बन जायेगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल
तू पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल
आज का ये दिन...
जाने वाले पे न ऐतबार कर
आने वाले का तू इंतज़ार कर
बीते दिनों की यादों में ना जल
ऐ बाबू आगे चल
आज का ये दिन...
ये शिक़वे बहारों के फ़ज़ूल हैं
फूलों में काँटें, काँटों में फूल हैं
बदला है मौसम, तू भी तो बदल
शेरू आगे चल
आज का ये दिन...
ए भाई, तेरा ध्यान किधर है?
एक जगह जो बैठा रह जायेगा
रस्ते का वो पत्थर बन जायेगा
लहरा के बन जा आवारा बादल
प्यारे आगे चल
आज का ये दिन...
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
आज का ये दिन, कल बन जायेगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल
तू पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल
आज का ये दिन...
जाने वाले पे न ऐतबार कर
आने वाले का तू इंतज़ार कर
बीते दिनों की यादों में ना जल
ऐ बाबू आगे चल
आज का ये दिन...
ये शिक़वे बहारों के फ़ज़ूल हैं
फूलों में काँटें, काँटों में फूल हैं
बदला है मौसम, तू भी तो बदल
शेरू आगे चल
आज का ये दिन...
ए भाई, तेरा ध्यान किधर है?
एक जगह जो बैठा रह जायेगा
रस्ते का वो पत्थर बन जायेगा
लहरा के बन जा आवारा बादल
प्यारे आगे चल
आज का ये दिन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...