अजनबी कौन हो तुम - Ajnabi Kaun Ho Tum (Lata Mangeshkar, Sweekar Kiya Maine)

Movie/Album: स्वीकार किया मैंने (1983)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: लता मंगेशकर

अजनबी कौन हो तुम, जबसे तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है
अजनबी कौन हो तुम...

तुम तो हर गीत में शामिल थे, तरन्नुम बन के
तुम मिले हो मुझे फूलों का तबस्सुम बन के
ऐसा लगता है के बरसों से, शनासाई है
अजनबी कौन हो तुम...

ख़्वाब का रंग हक़ीक़त में नज़र आया है
दिल में धड़कन की तरह कोई उतर आया है
आज हर साँस में शहनाई सी लहराई है
अजनबी कौन हो तुम...

कोई आहट सी, अंधेरों में चमक जाती है
रात आती है, तो तनहाई महक जाती है
तुम मिले हो या मोहब्बत ने ग़ज़ल गाई है
अजनबी कौन हो तुम...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...