Movie/Album: सौतन (1983)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: किशोर कुमार
अरे सासू तीरथ, अरे ससुरा तीरथ
सासू तीरथ, ससुरा तीरथ
तीरथ साला साली है
दुनिया के सब तीरथ झूठे
चारों धाम घरवाली है
अरे चारों धाम घरवाली है
सासू तीरथ...
बीवी जब रूठे तो, याद आती है साली
साली जीजा को प्यारी है, वो गोरी हो या काली
लेकिन अपनी क़िस्मत में तो, साला है ना, साली है
अरे चारों धाम घरवाली...
बीवी तो अच्छी है वो, होती जो नखरे वाली
फूलों से प्यारी लगती है, जब-जब देती है गाली
तौड्डी तो सानू पता नहीं
पर साड्डी ते मखणां वाली है
अरे चारों धाम घरवाली...
बोलो घरवाली की जय
बोलो मखणां वाली की जय
और बोलो साथ में अपनी भी
नहीं नहीं नहीं नहीं
घरवाली की ही जय
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: किशोर कुमार
अरे सासू तीरथ, अरे ससुरा तीरथ
सासू तीरथ, ससुरा तीरथ
तीरथ साला साली है
दुनिया के सब तीरथ झूठे
चारों धाम घरवाली है
अरे चारों धाम घरवाली है
सासू तीरथ...
बीवी जब रूठे तो, याद आती है साली
साली जीजा को प्यारी है, वो गोरी हो या काली
लेकिन अपनी क़िस्मत में तो, साला है ना, साली है
अरे चारों धाम घरवाली...
बीवी तो अच्छी है वो, होती जो नखरे वाली
फूलों से प्यारी लगती है, जब-जब देती है गाली
तौड्डी तो सानू पता नहीं
पर साड्डी ते मखणां वाली है
अरे चारों धाम घरवाली...
बोलो घरवाली की जय
बोलो मखणां वाली की जय
और बोलो साथ में अपनी भी
नहीं नहीं नहीं नहीं
घरवाली की ही जय
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...