छोटा सा भैया - Chhota Sa Bhaiya (Lata Mangeshkar, Rishta Kagaz Ka)

Movie/Album: रिश्ता कागज़ का (1983)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

छोटा सा भैया हमारा
बहना के दिल का दुलारा
सूरज ने देखा चन्दा ने देखा
सबको लगे कितना प्यारा
छोटा सा भैया हमारा...

तू ही तो है मेरी दुनिया, कैसे ये छूटेगी
भाई बहन के मिलन की, डोरी न टूटेगी
जग में कहीं रहे तू, दूँगी मैं तुझको सहारा
छोटा सा भैया हमारा...

होगा बड़ा जिस दिन तू, लेकर दुआ मेरी
प्यार से चर्चा करेगा, सारा ज़माना तेरी
कदमों के नीचे होगा, दुनिया का दूजा किनारा
छोटा सा भैया हमारा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...