कोई परदेसी आया - Koi Pardesi Aaya (Anwar Hussain, Hum Hain Lajwaab)

Movie/Album: हम हैं लाजवाब (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अनवर हुसैन

कोई परदेसी आया परदेस में
देस बनाया परदेस में
कोई परदेसी आया...

सारी ज़मीं से, सारे आसमाँ से
प्यार बड़ा है दोनों जहां से
सारे संदेसे इक संदेस में
कोई परदेसी आया...

हम सब मुसाफ़िर दुनिया सफ़र है
इस रस्ते में किसको खबर है
कौन कहाँ मिल जाए किस भेस में
कोई परदेसी आया...

अपना है यारों ये सारा ज़माना
बेगानों को भी न ठुकराना
दर्द हज़ारों दिल की इक ठेस में
कोई परदेसी आया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...