मैंने कहा था - Maine Kaha Tha (Kishore Kumar, Amne Samne)

Movie/Album: आमने सामने (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

मुझको हवाओं ने रोका, काली घटाओं ने रोका
दे के धोख़ा मगर, रास्ता काट कर
अपने चाहने वालों के मैं दिल में समा गया
मैंने कहा था मैं आऊँगा
वादा किया था मैं आ गया
दोस्तों के दुश्मनों के दिलों पे छा गया
मैंने कहा था...

करते हुए मेरी बातें, गुज़रे हज़ारों की रातें
ऐ हसीनों सुनो, दिल ज़रा थाम लो
फिर ना कहना ज़ालिम सबकी नींदें उड़ा गया
मैंने कहा था...

सारा शहर जानता है, सूरत ये पहचानता है
इस जहां में कहीं, कोई मुझसा नहीं
मैं सबके दिल में अपनी तस्वीर लगा गया
मैंने कहा था...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...