यूँ ज़िन्दगी की राह में - Yun Zindagi Ki Raah Mein (Chitra Singh, Saath Saath)

Movie/Album: साथ साथ (1982)
Music By: कुलदीप सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: चित्रा सिंह

यूँ ज़िन्दगी की राह में मजबूर हो गए
इतने हुए करीब कि हम दूर हो गए
यूँ ज़िन्दगी की राह में...

ऐसा नहीं कि हमको कोई भी खुशी नहीं
लेकिन ये ज़िन्दगी तो कोई ज़िन्दगी नहीं
क्यों इसके फ़ैसले हमें मंज़ूर हो गए
इतने हुए करीब...

पाया तुम्हें तो हमको लगा तुमको खो दिया
हम दिल पे रोए और ये दिल हमपे रो दिया
पलकों से ख़्वाब क्यों गिरे, क्यों चूर हो गए
इतने हुए करीब...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...