नींद चुराए चैन चुराए - Neend Churaaye Chain Churaaye (Lata Mangeshkar, Anuraag)

Movie/Album: अनुराग (1972)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

नींद चुराए, चैन चुराए
डाका डाले तेरी बंसी
अरे, दिन-दहाड़े चोरी करे
रात भर जगाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए...

मन में लगे ऐसे अगन
जैसे चमके बिजुरिया बादल में
चुपके कभी ले जाऊँगी
तेरी बंसी छुपा के आँचल में
काहे शाम ढले, कदम्ब तले
मुझको बुलाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए...

समझी थी मैं, नटखट है तू
बस माखन चुराया करता है
दीवानी मैं, ना जानी तू
काहे पनघट पे आया करता है
मोहे लाज आए
हाय नहीं बात कहीं जाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए...

बंसी की धुन सुन के पिया
जिया मेरा कहीं खो जाता है
मैं क्या कहूँ, क्या ना कहूँ
मोहे ना जाने क्या हो जाता है
गीत प्रीत भरे गाए
सुध-बुध बिसराए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...