तेरे जैसा कोई खूबसूरत - Tere Jaisa Koi Khoobsurat (Kishore Kumar, Bezubaan)

Movie/Album: बेज़ुबान (1982)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: रवींद्र रावल
Performed By: किशोर कुमार

तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहां, ऐसा स्वर्ग है कहाँ
तेरे जैसा कोई खूबसूरत...

सूरज चाँद तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके
तेरे हँसने से अच्छा महूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खूबसूरत...

मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती
मुँह छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खूबसूरत...

कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
नैनों में बिन तेरे कोई मूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खूबसूरत...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...