ओ मेरी जाँ - O Meri Jaan (Asha Bhosle, Shailendra Singh, Manzil Manzil)

Movie/Album: मंज़िल मंज़िल (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, शैलेंद्र सिंह

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
अब नहीं रहना तेरे बिना
ओ मेरी जाँ...

हारी मैं तुझसे मुँह फेर के
आँखें खुली पर ज़रा देर से
कोई मेरा तुझसा कहाँ
अब नहीं रहना...

तू है तो ठोकर खा लूँगी मैं
काँटों में जीवन बिता लूँगी मैं
ले चल मुझे चाहे जहाँ
अब नहीं रहना...

जिस दिन से देखा यारा तुझे
मंज़िल मंज़िल पुकारा तुझे
पा के तुझे जाना कहाँ
अब नहीं रहना...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...