ये ज़िन्दगी कुछ भी - Yeh Zindagi Kuchh Bhi (R.D.Burman, Romance)

Movie/Album: रोमांस (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आर.डी.बर्मन

ये ज़िन्दगी कुछ भी सही
पर ये मेरे किस काम की
जिसके लिए जीते हैं लोग
बस है कमी उस नाम की
ये ज़िंदगी कुछ भी...

जिसको नहीं है अरमान कोई
कैसी जवानी है ये
जिसको नहीं है उनवान कोई
ऐसी कहानी है ये
ना है खबर आगाज़ की
ना है खबर अंजाम की
ये ज़िन्दगी कुछ भी...

प्यासा रहा मैं मेरी गली में
सावन बरसता रहा
मेले में जैसे कोई अकेला
ऐसे तरसता रहा
पूछो न ये कैसे भला
मैंने सुबह से शाम की
ये ज़िंदगी कुछ भी...

दिल बहलाने को लिखते हैं दिल के
किस्से फ़सानों में लोग
रखते हैं हीरे मोती सजा के
अपनी दुकानों में लोग
बाज़ार में कीमत है क्या
टूटे हुए इस जाम की
ये ज़िन्दगी कुछ भी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...