Movie/Album: नमकीन (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले
फिर से आइयो बदरा बिदेसी
तेरे पंखों पे मोती जड़ूँगी
भर के जाइयो हमारी कलैया
मैं तलैया किनारे मिलूँगी
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं
फिर से आइयो...
तेरे जाने की रुत मैं जानती हूँ
मुड़ के आने की रीत है के नहीं
हो काली दरगाह से पूछूँगी जा के
तेरे मन में भी प्रीत है के नहीं
कच्ची पुलिया से हो के गुजरियो
कच्ची पुलिया किनारे मिलूँगी
फिर से आइयो...
तू जो रुक जाए मेरी अटरिया
मैं अटरिया पे झालर लगा दूँ
डालूँ चार ताबीज़ गले में
अपने काजल से बिंदिया लगा दूँ
छू के जाइयो हमारी बगीची
मैं पीपल के आड़े मिलूँगी
फिर से आइयो...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले
फिर से आइयो बदरा बिदेसी
तेरे पंखों पे मोती जड़ूँगी
भर के जाइयो हमारी कलैया
मैं तलैया किनारे मिलूँगी
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं
फिर से आइयो...
तेरे जाने की रुत मैं जानती हूँ
मुड़ के आने की रीत है के नहीं
हो काली दरगाह से पूछूँगी जा के
तेरे मन में भी प्रीत है के नहीं
कच्ची पुलिया से हो के गुजरियो
कच्ची पुलिया किनारे मिलूँगी
फिर से आइयो...
तू जो रुक जाए मेरी अटरिया
मैं अटरिया पे झालर लगा दूँ
डालूँ चार ताबीज़ गले में
अपने काजल से बिंदिया लगा दूँ
छू के जाइयो हमारी बगीची
मैं पीपल के आड़े मिलूँगी
फिर से आइयो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...