ज़िन्दगी तू मेरा साथ - Zindagi Tu Mera Saath (Bhupinder Singh, Bedard)

Movie/Album: बेदर्द (1982)
Music By: कांति करण
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: भूपिंदर सिंह

ज़िन्दगी तू मेरा साथ देना
हाथ में तू हाथ देना
कर्ज़ मुझको चुकाना है हर साँस का
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

प्यार की राह में मोड़ आया
जो मेरा था मैं सब छोड़ आया
दिल के जलने से कितना उजाला हुआ
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

मंज़िलों से रहा बेखबर मैं
बन गया दर्द का इक सफ़र मैं
एक तिनका हवाओं उड़ता रहा
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

घूँट पीता रहा मैं लहू के
पाँव हारे नहीं जुस्तजू के
है यकीं कि मिलेगा कोई रास्ता
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

है सहर तक दीये को जलाना
रह न जाए अधूरा फ़साना
हाथ से छूट न जाए दामन तेरा
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

1 comment :

  1. हमारी हकीकत है यह गीत

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...