तेरा हिज्र मेरा - Tera Hijr Mera (Kabban Mirza, Razia Sultan)

Movie/Album: रज़िया सुल्तान (1983)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: कब्बन मिर्ज़ा

तेरा हिज्र मेरा नसीब है
तेरा ग़म ही मेरी हयात है
मुझे तेरी दूरी का ग़म हो क्यों
तू कहीं भी हो मेरे साथ है
तेरा हिज्र मेरा...

मेरे वास्ते तेरे नाम पर
कोई हर्फ़ आए नहीं नहीं
मुझे ख़ौफ़-ए-दुनिया नहीं
मगर मेरे रूबरू तेरी ज़ात है
तेरा हिज्र मेरा...

तेरा वस्ल ऐ मेरी दिलरुबा
नहीं मेरी किस्मत तो क्या हुआ
मेरी महजबीं यही कम है क्या
तेरी हसरतों का तो साथ है
तेरा हिज्र मेरा...

तेरा इश्क़ मुझपे है मेहरबाँ
मेरे दिल को हासिल है दो जहां
मेरी जान-ए-जाँ इसी बात पर
मेरी जान जाए तो बात है
तेरा हिज्र मेरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...