तेरी तस्वीर मिल गई - Teri Tasveer Mil Gayi (Shabbir Kumar, Betaab)

Movie/Album: बेताब (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार

ये मेरी ज़िंदगी बेजान लाश थी
बरसों से प्यार को तेरी तलाश थी
बस आज मेरी खोई तक़दीर मिल गयी
तेरी तस्वीर मिल गई, तेरी तस्वीर मिल गई
मिल गई, मिल गई, तेरी तस्वीर मिल गई

अब के बहार में इस इंतज़ार में
दिल का वो हाल था, मुशकिल ये साल था
दीवाने के लिये इक ज़ंजीर मिल गयी
तेरी तस्वीर मिल गयी...

तस्वीर में मगर ये कौन है बता
इसको ज़रा उठा, मुझको यहाँ बिठा
क्या काम इसका राँझे को हीर मिल गयी
तेरी तस्वीर मिल गयी...

आई है टूट कर, तुझ पर जवानियाँ
बचपन की है मगर, सारी निशानियाँ
मेरे हसीन ख़्वाबों की ताबीर मिल गयी
तेरी तस्वीर मिल गयी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...