तुमसे मिलके ज़िन्दगी को - Tumse Milke Zindagi Ko (Lata Mangeshkar, Chor Police)

Movie/Album: चोर पुलिस (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: लता मंगेशकर

तुमसे मिलके ज़िन्दगी को यूँ लगा
जैसे हमको सारी दुनिया मिल गयी
दिल में जागी धड़कनों की रागिनी
हर तमन्ना फूल बनके खिल गयी
तुमसे मिलके ज़िंदगी...

होंठों से वादे लिखें, आँखों से आँखें पढ़ें
टूटे ना ये चाहतों का सिलसिला
तुमसे मिलके ज़िन्दगी...

बागों में मौसम खुले, ख़्वाबों के चेहरे धुले
तुमसे पहले हर खुशी थी बेवजह
तुमसे मिलके ज़िंदगी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...