Movie/Album: पैडमैन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: मोहित चौहान
उड़े उड़े बादल का एक टुकड़ा, कैसे मैं तोडूँ
डूबे डूबे दरिया का एक कोना, कैसे निचोडूँ
कैसे बताओ ना रात दिन, काटूँ मैं धूप की डोरियाँ
बाँधूँ मैं छाँव की बोरियाँ, जानूँ ना ना ना ना
ओ साले सपने मैं तेरे सदके
बस गया है तू मेरी नस में
अब जहाँ तू, आ रहा हूँ, मैं वहाँ
ओ साले सपने...
हाँ मैंने चाँद को चुरा के, मैंने लोरियाँ सुना के
मैंने खुद को था सुलाया, सो जा सो जा सो जा
पर तूने बत्तियाँ जला दीं, तूने धज्जियाँ उड़ा दीं
तूने नींद से उठाया, अबे साले सपने
अब तो जागूँगा मैं रात दिन, होश उड़ा दूँगा मैं तेरा
पीछा न छोडूँगा मैं तेरा, छोडूँगा ना ना ना
ओ साले सपने...
तू भी है बड़ा कमीना, मैं भी कम नहीं दीवाना
दोनों का है एक गाना, ऐ हे ओ हो आ हा
आजा छोड़ दे बगावत, आजा ओढ़ ले मोहब्बत
आजा तुझसे क्या छुपाना, अबे साले सपने
मुझको भी लत है तेरी, तुझको भी चसका मेरा
एक ही रस्ता तेरा मेरा, आओ ना ना ना ना
ओ साले सपने...
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: मोहित चौहान
उड़े उड़े बादल का एक टुकड़ा, कैसे मैं तोडूँ
डूबे डूबे दरिया का एक कोना, कैसे निचोडूँ
कैसे बताओ ना रात दिन, काटूँ मैं धूप की डोरियाँ
बाँधूँ मैं छाँव की बोरियाँ, जानूँ ना ना ना ना
ओ साले सपने मैं तेरे सदके
बस गया है तू मेरी नस में
अब जहाँ तू, आ रहा हूँ, मैं वहाँ
ओ साले सपने...
हाँ मैंने चाँद को चुरा के, मैंने लोरियाँ सुना के
मैंने खुद को था सुलाया, सो जा सो जा सो जा
पर तूने बत्तियाँ जला दीं, तूने धज्जियाँ उड़ा दीं
तूने नींद से उठाया, अबे साले सपने
अब तो जागूँगा मैं रात दिन, होश उड़ा दूँगा मैं तेरा
पीछा न छोडूँगा मैं तेरा, छोडूँगा ना ना ना
ओ साले सपने...
तू भी है बड़ा कमीना, मैं भी कम नहीं दीवाना
दोनों का है एक गाना, ऐ हे ओ हो आ हा
आजा छोड़ दे बगावत, आजा ओढ़ ले मोहब्बत
आजा तुझसे क्या छुपाना, अबे साले सपने
मुझको भी लत है तेरी, तुझको भी चसका मेरा
एक ही रस्ता तेरा मेरा, आओ ना ना ना ना
ओ साले सपने...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...