लड़की सयानी हो गई - Ladki Sayaani Ho Gayi (Rani, Jonita, Yashika, Yashita, Padman)

Movie/Album: पैडमैन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: रानी कौर, जोनिता गाँधी, यशिका सिक्का, यशिता शर्मा

देखो देखो तितली बदल रही रंग
होते होते होते होते हो रही पतंग
नयी नयी सी उठे रे मन में उमंग
हो, उड़ उड़ जाये हाय सखियों के संग

लाली लगाई के रंगीली हो गयी
बिंदिया सजाई के चमकीली हो गयी
यानी यानी यानी यानी
लड़की सयानी हो गयी
हाय लगता है लगता है
लड़की सयानी हो गयी

ओरे बिटिया चोटी को कसके आ बाँध ले तेरी
बालों में तेरे अब बेल लगेगी
बहने ना देंगे अब नाक ये तेरी
चांदी की इसमें नकेल लगेगी
छूटेंगे कंचे अब, टूटेंगे शीशे अब
कल तक थी गुल अब गुलेल लगेगी

हो माटी की गुड़िया रे, सोने की हो गयी
जादू की पुड़िया रे, तोती सी हो गयी
यानी यानी...

आजा नज़र में बसा लूँ
आजा नज़र से बचा लूँ
चेहरे के संग संग किस्मत भी चमके
बिटिया री छम छम रानी सी ठुमके
काला मैं टीका लगा दूँ
हो लाली लगाई के...

लड़की सयानी, गुड़िया सयानी
हाय हाय सयानी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...