हर हर गंगे - Har Har Gange (Arijit Singh, Batti Gul Meter Chalu)

Movie/Album: बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
Music By: सचेत-परम्परा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: अरिजीत सिंह

करम जिसे पुकारे
वो पहुँचे गंगा किनारे
ना कर मैली तू गंगा
तन धोये मन तो गन्दा
पलट के फिर ना आनी
बोली बात और बहता पानी
ना कर मैली तू गंगा...

मन पावन हो गंगा में डूबे नहाए
मन रावण जो लहरों में तूने बहाए
जो चला गया वो लौट के फिर ना आये
तेरा करम ही है जो संग तेरे ही जाए
मन पावन हो गंगा में डूबे नहाए
मन रावण जो लहरों में तूने बहाए
हर हर गंगे, हर हर गंगे
हर हर गंगे गंगे
हर हर गंगे...

जो पास तेरे वही तेरा
बाकी सब मोह का फेरा
तू क्यूँ समझ ना पाया
तन मिट्टी है मन माया
भगवा चोला तन पे जो तू ओढ़े
हर चोला तो जायेगा पीछे छोड़े
मन पावन हो गंगा में...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...