खोये खोये दिन हैं - Khoye Khoye Din Hain (Anuradha Paudwal, Sonu Nigam, Hum Tumhare Hain Sanam)

Movie/Album: हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
Music By: डब्बू मलिक
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम

खोये-खोये दिन हैं
तनहा-तनहा रात है
बस कुछ दिनों की बात है
बस कुछ दिनों की बात है
मिल के भी नहीं मिलते
कैसी मुलाक़ात है
बस कुछ दिनों की बात है
बस कुछ दिनों की बात है
खोये-खोये दिन हैं

मौसम छेड़े तो क्या दिल करे
दिल से कह दो ना आहें भरे
हम तो हैं मुश्किल में
क्या हो रहा दिल में
क्या हो रहा है दिल में
बाहर है बरसातें
धड़कनों में आग है
बस कुछ दिनों की बात है...

क्यों है क्यों है ये दूरी सनम
प्यार में ये भी है ज़रूरी सनम
हम तो मर जायेंगे
अपने दिन आयेंगे
जैसा आलम कल था
वैसा ही तो आज है
बस कुछ दिनों की बात है
खोये खोये दिन...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...