नज़र से फूल चुनती है - Nazar Se Phool Chunti Hai (Anwar, Asha Bhosle, Ahista Ahista)

Movie/Album: आहिस्ता आहिस्ता (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: अनवर, आशा भोंसले

नज़र से फूल चुनती है नज़र
नज़र से फूल चुनती है नज़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर
मोहब्बत रंग लाती है मगर
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता

दुआएँ दे रहे हैं पेड़, मौसम जोगिया सा है
तुम्हारा साथ है जब से, हर एक मंज़र नया सा है
हसीं लगने लगी हर रहगुज़र
हसीं लगने लगी हर रहगुज़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर...

बहुत अच्छे हो तुम, बहुत अच्छे हो तुम
फिर भी हमें तुम से हया क्यों है
तुम्हीं बोलो हमारे दरमियाँ ये फासला क्यों है
मज़ा जब है के तय हो ये सफ़र
मज़ा जब है के तय हो ये सफ़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर...

हमेशा से अकेलेपन में कोई मुस्कुराता है
ये रिश्ता प्यार का है, आसमां से बन के आता है
मगर होती है दिल को ये खबर
मगर होती है दिल को ये खबर
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...