तेरा आसरा है - Tera Aasra Hai (Lata Mangeshkar, Dhuaan)

Movie/Album: धुआँ (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तू ही जो नहीं कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है...

हो, तू जलसागर हमको बहा ले
अपनी ही लहरों में उठा के
तेरे किनारे कब से खड़े हैं
जनम जनम के प्यासे
ऐसी बुझा फिर लगे ना दुबारा
तेरा आसरा है...

कैसी सभा ये तूने सजाई
सब एक दूजे से पराये
तू चाहे देखे सबका तमाशा
हमसे तो देखा न जाए
क्या तेरे प्यार का यही फल है सारा
तेरा आसरा है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...