चाहे ज़ुबान से कुछ ना कहो - Chahe Zubaan Se Kuch Na Kaho (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Dil Hai Tumhaara)

Movie/Album: दिल है तुम्हारा (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम

चाहे जुबां से कुछ ना कहो ऐ मेरे सनम
आँखें तो कह रही हैं, तुम्हें मुझसे प्यार है
चाहे जुबां से...

माथे पे क्यों पसीना है, ये तो बताइये
ऐसे ना मुझको देख के पलकें झुकाइये
हम जानते हैं आपका दिल बेक़रार है
आँखें तो कह रही हैं...

तुम सामने जो आये तो, शरमा गई नज़र
मैं कुछ भी कह सकी ना, ऐसा हुआ असर
हर पल मुझे तो अब तुम्हारा इंतज़ार है
आँखें तो कह रही हैं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...