दिल लगा लिया - Dil Laga Liya (Alka Yagnik, Udit Narayan, Dil Hai Tumhaara)

Movie/Album: दिल है तुम्हारा (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

दिल लगा लिया, मैंने तुमसे प्यार कर के
तुमसे प्यार कर के
दिल चुरा लिया, मैंने इकरार कर के
इकरार कर के
दिल लगा लिया...

मेरे दिलजानी, मेरे माही, मेरे ढोलना
कोई सुन लेगा ज़रा धीरे-धीरे बोलना
हाँ इश्क़ किया है मैंने चोरी नहीं की है
तेरे संग यारा जोरा-जोरी नहीं की है
चैन ले लिया, मैंने बेक़रार कर के
बेक़रार कर के
दिल लगा लिया...

बीच सफ़र में कहीं मेरा साथ छोड़ के
तुझको कसम हैं नैय्यो जाना दिल तोड़ के
कैसे मैं बताऊँ तुझे, कैसा मेरा हाल वे
जीना मरना है सब, अब तेरे नाल वे
तुझको पा लिया, तेरा इंतज़ार कर के
इंतज़ार कर के
दिल लगा लिया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...