हाई रेटेड गबरू - High Rated Gabru (Guru Randhawa, Aditi Singh Sharma, Nawabzaade)

Movie/Album: नवाबज़ादे (2018)
Music By: गुरु रंधावा
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा, अदिति सिंह शर्मा

गुरु रंधावा
हाय नि हाय नखरा तेरा नी
हाई रेटेड गबरू नु मारे
हाय नि मुंडे पागल हो गए ने
तेरे गिण गिण लक्क दे हुलारे
हाय नि हाय नखरा तेरा नी...

हो तेरी मीठी मीठी बातें
हाय कमाल कर गई
आँखों ही आँखों में तू सवाल कर गई
हाँ तेरी मीठी मीठी बातें...
डेली दे किन्ने मरदे ने
ते किन्ने पइला तू मारे
हाय नि हाय नखरा तेरा नी...

ब्राउन ब्राउन स्किन तेरी करती दीवाना है
तेरे लिए मुंडेया ने छडया ज़माना है
ब्राउन ब्राउन स्किन तेरी...
तेरे ते शर्तां ला ला के
रोज़ किन्ने ने हारे
हाय नि हाय नखरा तेरा नी...

तेरे बिन नई मैं जीणा मर ही जाणा
(बेबी यू आर द वन)
किन्नी सोहणी लगदी सोंह हाय रब्ब दी
(यू आर हॉटर दैन द सन)
हाँ सच्ची मुच्ची हुण तैनू लव करदा
दिल वाली गल कहणु दिल डर दा
बण मेरी बण मेरी क्वीन सोह्णिये
देख कल्ला जट तेरा किंग वर्गा
हाय नि हाय नखरा तेरा नी...

अदिति सिंह शर्मा
हाय नि हाय नखरा मेरा नी
हाई रेटेड गबरू नु मारे
हाय नि मुंडे पागल हो गए ने
मेरेे गिन गिन लक्क दे हुलारे
हाय नि हाय नखरा मेरा नी...

मेरी टेढ़ी टेढ़ी टखणी कमाल कर गई
आखां ना आखां मैं सवाल कर गई
हाँ मेरी टेढ़ी टेढ़ी टखणी
डेली दे किन्ने मरदे ने
ते किन्ने पहले मैं मारे
हाय नि हाय नखरा मेरा नी...

नक्क विच पाया कोका कहेर कमौंदया
हथ विच पाया जोड़ा हथ भी ना औंदया
नक्क विच पाया...
मेरे ते शर्तां ला ला के
रोज़ किन्ने ने हारे
हाय नि हाय नखरा मेरा नी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...