Movie/Album: जवाब (1942)
Music By: कमल दासगुप्ता
Lyrics By: प.मधुर
Performed By: कनन देवी
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल
इसके पहिये ज़ोर से चलते
और अपना रस्ता तय करते
इसके पहिये ज़ोर से चलते
और अपना रस्ता तय करते
स्याने इससे काम निकालें
स्याने इससे काम निकालें
बच्चे समझे खेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल
कोई कहीं का टिकट कटाता
इक आता है, इक है जाता
सभी मुसाsssफ़िर बिछड़ जायेंगे
पल भर का है मेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल
जो जितनी पूँजी है रखते
उसी मुताबिक़ सफ़र वो करते
जो जितनी पूँजी है रखते
उसी मुताबिक़ सफ़र वो करते
जीवन का है भेद बताती
ज्ञानी को ये रेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल
Music By: कमल दासगुप्ता
Lyrics By: प.मधुर
Performed By: कनन देवी
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल
इसके पहिये ज़ोर से चलते
और अपना रस्ता तय करते
इसके पहिये ज़ोर से चलते
और अपना रस्ता तय करते
स्याने इससे काम निकालें
स्याने इससे काम निकालें
बच्चे समझे खेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल
कोई कहीं का टिकट कटाता
इक आता है, इक है जाता
सभी मुसाsssफ़िर बिछड़ जायेंगे
पल भर का है मेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल
जो जितनी पूँजी है रखते
उसी मुताबिक़ सफ़र वो करते
जो जितनी पूँजी है रखते
उसी मुताबिक़ सफ़र वो करते
जीवन का है भेद बताती
ज्ञानी को ये रेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...