मुम्बई दिल्ली दी कुड़ियाँ - Mumbai Dilli Di Kudiyaan (Dev, Payal, Vishal, SOTY2)

Movie/Album: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: वायु
Performed By: देव नेगी, पायल देव, विशाल ददलानी

गर्ल्स गर्ल्स गर्ल्स
यू नो दे वॉना पार्टी ऑल नाइट
यू नो दे वॉना पार्टी
टिल द सन कम्स अप
यू नो दे वांट इट
गर्ल्स गर्ल्स गर्ल्स
यू नो दे वॉना पार्टी ऑल नाइट
यू नो दे वॉना पार्टी
टिल द सन कम्स अप

हर ओर मशहूर
करे दुनियाँ का टूर तेरी स्टोरियाँ (स्टोरियाँ)
हक्क जाएं सब चूर
तेरी मस्ती ख़तम नहीं होंदियाँ (होंदियाँ)
मैंने सुना है मुंबई दिल्ली दीयां कुड़ियाँ
रात भर नई सोंदियाँ
मैंने सुना है मुंबई दिल्ली दीयां कुड़ियाँ
रात भर नई सोंदियाँ

गर्ल्स गर्ल्स गर्ल्स...

दिल में भरा है ऐसे डिस्को, डिस्को, डिस्को, डिस्को
पानी प्यारा हो जैसे फिश को
जबसे देखा है मैंने तुझको तबसे लगता मुझको
पूरी करने आई है विश को
विश तेरे सस्ते ये रख तेरे बस्ते में
आया कहाँ से निकल अपने रास्ते पे
तुझ जैसे फुकरों के मेरे पीछे टोलियाँ
रात भर नहीं सोंदियाँ

नहीं सब के ही बस की ये गलियाँ अलग
मेरे ज़ोन दियाँ (जोन दियाँ)
हाँ ना मैं रुकदी ना मुकदी है बैटरी भी
मेरे फ़ोन दियाँ (फ़ोन दियाँ)
मैंने सुना है मुंबई दिल्ली...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...