द जवानी सॉन्ग - The Jawaani Song (Vishal Dadlani, Payal Dev, Student of The Year 2)

Movie/Album: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: विशाल ददलानी, पायल देव

वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी
आज की रात थोड़ी अमेजिंग
टर्न अप द लाइट्स एन्ड द साउंड
गेट अलाउड शाउट इट आउट
कॉज़ वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी

मौका है, मौसम है
महफ़िल में जवानियाँ
दीवानी, धड़कन की
धक धक सी कहानियाँ
ये रात है दो पल की
इसे हाथों से तू ना जाने दे
(तू ना जाने दे)

इट्स अ रियल डील पार्टी विद
किशोर एन्ड आर डी सर
कम ऑन एवरीबॉडी से
गिल्ली गिल्ली अक्खा

ये जवानी, है दीवानी
हाँ मेरी रानी, रुक जाओ रानी
देख ज़रा पीछे मुड़ के
चली कहाँ ऐसे उड़ के, हे हे
ये जवानी, है दीवानी...

वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी...

बातें मुलाकातें करने की शाम है
ऐसे में है रूठना दीवानों का काम है
देखो तौबा तौबा
आते यूँ ही जाते मुझे छेड़े शाम से
करे तू ये शरारतें
तेरा यही तो काम है
ये जवानी
वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी
है दीवानी
वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी
ये जवानी, है दीवानी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...